मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को आगामी फिल्म ‘बागी 3’ (Baaghi-3) के सेट पर खरोचें आने की जानकारी सामने आई है. टाइगर ने सोमवार को अपने पीठ की एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह ‘युद्ध भूमि के जख्मों’ को दिखा रहे हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, “युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह दिखेगा भी नहीं और न ही महसूस होगा.” ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण से संबंधित जानकारियों को अभी उजागर नहीं किया गया है. अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर प्रमुख भूमिका में होंगे.
गौरतलब है कि टाइगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागी-3 का लुक शेयर किया था. तस्वीरें में टाइगर स्लीवलेस जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. स्लीवलेस जैकेट, कार्गो पेंट के साथ सनग्लासेस में टाइगर काफी हैंडसम लग रहे हैं.