पालिका ने लगाया कर, सपाइयों ने किया प्रदर्शन

0
139

कन्नौज। सपाइयों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। पालिका पर बोर्ड बैठक के बिना ही कर लगाए जाने का आरोप लगाया है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता व सभासद कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम रवींद्र कुमार को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पीसी श्रीवास्तव को सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि पालिका ने बिना बोर्ड बैठक किए ही स्वकर प्रणाली, विविध कर, दो फीसदी दाखिल खारिज, मालियत शुल्क समेत अन्य कर लागू कर दिए हैं। यह असंवैधानिक हैं। इसके लिए बोर्ड बैठक भी नहीं बुलाई गई। यह जनता पर बोझ बनेंगे। सभी करों को जन विरोधी बताते हुए वापस करने की मांग की गई। इस मौके पर सभासद अनुराग मिश्रा, रानी देवी, पवन, वीरपाल समेत अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संपादक