राहुल के बयान पर सिंधिया का पलटवार

0
227

भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान से फिर हलचल पैदा हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल पर पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा कि जितनी चिंता राहुल जी को अब है, काश उतनी चिंता तब होती जब मैं कांग्रेस में था, इससे ज्यादा मुझे कुछ कहने की जरुरत नहीं है। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि भाजपा में जाकर सिंधिया बैकबेंचर हो गए हैं और मैने उनसे कहा था आने वाले समय में आप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना। इस पूरी सियासत के बाद प्रदेश में बयानों का दौर शुरु हो गया है।

भूरिया बोले – घर के न घाट के :
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। भूरिया ने कहा कि सिंधिया अब घर के रहे हैं न घाट के। गांधी परिवार में बेरोकटोक आने-जाने वाले सिंधिया भाजपा के नेताओं से पूछ-पूछ कर मिल पाते हैं। कांग्रेस में फ्रंट सीट पर बैठने वाले अब भाजपा की दरी पर सबसे पीछे बैठ रहे हैं। सिंधिया की वापसी के सवाल पर भूरिया ने कहा कि ये फैसला हाईकमान को करना है, वे हाईकमान के पास जाकर वापस लौटने की गुहार लगाएं।

तो अब पायलट को बना दें सीएम :
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेताओं ने तंज कसा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मप्र में सिंधिया जी के बगैर कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता को सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।