भोपाल : खंडवा में प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से एक लाख 29 हजार 294 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ का अंतरण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के हितग्राहियों से संवाद किया। इसी क्रम में भोपाल की बैरसिया तहसील के हितग्राही राजेश यादव से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने यादव से पूछा कि आजीविका का जरिया क्या है ? परिवार में कितने सदस्य हैं ? इस मकान के पहले कहां रहते थे। योजना का आवेदन स्वीकृति में कहीं कोई परेशानी तो नहीं हुई ? किसी ने कोई रिश्वत तो नहीं ली ? हितग्राही राजेश यादव ने प्रफुल्लित होकर बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस योजना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद जाकर आवेदन किया जिसकी आसानी से स्वीकृति मिली समय पर रुपया मिला। आज अपने पक्के आवास में मेरा परिवार प्रवेश कर रहा है। राजेश यादव शनिवार को प्रदेश के मुखिया से संवाद कर बहुत अभिभूत थे उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने यादव को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने गरीब हितग्राहियों का पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। अब गरीब बारिश, ठंड और गर्मी के मौसम में अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकते है। रोटी, कपड़ा और मकान मूलभूत आवश्यकता है। इस योजना के तहत भूमिहीन हितग्राहियों को आवासीय पट्टे देकर उनके पक्के आवास का सपना पूरा किया गया। बैरसिया की 31 हजार की आबादी में 3000 मकानों में से लगभग 2000 आवास इस योजना के तहत बनाए जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना के तहत एक भी पात्र हितग्राही को छूटने नहीं दिया जाएगा। खत्री ने कहा कि इस योजना में मिली राशि का समय सीमा में उपयोग कर अपने परिवार का पक्के आवास का सपना पूरा करें । छूटे हुए हितग्राहियों से भी आवेदन लेकर इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। श्री खत्री ने उपस्थित जनता से आग्रह किया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज समय पर ले और समाज की सुरक्षा में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजीव नंदन श्रीवास्तव, सीएमओ नगर पालिका परिषद निरूपमा शाह, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।