मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 25 सितम्बर को भोपाल यात्रा के लिए जारी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जम्बूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करने भोपाल पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजकीय विमानतल पर हुई बैठक में कहा कि वर्षा की संभावना को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा यातायात और पार्किंग व्यवस्था योजनाबद्ध रूप से की जाए। बैठक में पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, जन-प्रतिनिधि श्री भगवान दास सबनानी, श्री सुमित पचौरी, भोपाल कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।