बाईपास सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, शुभचिंतकों को कहा-शुक्रिया

0
106

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की सेहत में पहले से सुधार आ रहा है। हाल ही में दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी सफल बाईपास सर्जरी की गई है थी, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। कोविन्द ने अपनी सेहत की खबर देते हुए कहा कि डॉक्टरों की देखभाल की बदौलत हुई बाईपास सर्जरी के बाद वह ठीक हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा,’ मैं भारत और विदेश के नागरिकों, नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शब्दों में आप सभी के आभार को व्यक्त करना कठिन है!