रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी अस्पतालों में मंगलवार से पहली बार निमोनिया टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोपहर 12 से दो बजे तक वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों में टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। निमोनिया टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 68 हजार निमोनिया के टीके राज्य को दिए हैं।
सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में जरूरत के आधार पर टीका वितरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में हर साल छह लाख बच्चों को जन्म होता है। वहीं, शून्य से पांच के 35 हजार से अधिक बच्चों को बीमारी से मौत होती है। इसमें 15 फीसद बच्चों में मृत्यु की वजह निमोनिया है। चूंकि अब तक निमोनिया का टीका प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध होता है।
ऐसे में अधिकतम 10 फीसद बच्चों को ही यह टीका उपलब्ध हो पाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम में इसे शामिल करने के बाद प्रत्येक सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। बच्चों को निमोनिया का टीका जन्म के छह सप्ताह, 14 सप्ताह और नौ महीने बाद लगाया लगेगा।
क्या है निमोनिया
फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है, जो मुख्य रूप से विषाणु या जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है। यह बैक्टीरिया, वायरस अथवा पेरासाइट्स के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा निमोनिया सूक्ष्म जीव, कुछ दवाओं, और अन्य रोगों के संक्रमण से भी हो सकता है।
निमोनिया के लक्षण
खांसी, बलगम वाली खांसी, बुखार के साथ पसीना और कपकपी, कमजोरी और थका होना, सांस लेने में कठिनाइयां, सीने में दर्द, बेचैनी महसूस होना, भूख कम लगना, लगातार अस्वस्थ लगना आदि।
इन आंकड़ों को भी जानिए
6 लाख औसत बच्चे जन्म लेते हैं राज्य में हर साल
10 फीसद बच्चों को ही लगता है निमोनिया का टीका निजी स्तर पर
50 हजार टीका प्रत्येक माह लगाने का लक्ष्य रखा है स्वास्थ्य विभाग ने
3 डोज निमोनिया के टीके की देंगे बच्चों को
सरकारी अस्पतालों में जन्म की अवधि से लगेगा टीका
खुराक – जन्म अवधि से
पहला – 06 सप्ताह में
दूसरी – 14 सप्ताह में
तीसरा – 09 महीने में
प्राइवेट में लगाते हैं चार डोज
खुराक – जन्म अवधि से
पहला टीका- 06 सप्ताह में
दूसरी टीका – 10 सप्ताह में
तीसरा टीका – 14 सप्ताह में
चौथ टीका 18 महीने में
दवा बाजार में उपलब्ध हैं तीन तरह के टीके
टीका का नाम – बाजार मूल्य
निमोसील – 1990
सिनफ्लोरिक्स – 2195
प्रेविनार-13 – 3800
स्वास्थ्य मंत्री बोले-निमोनिया का निश्शुल्क टीका लगेगा
‘सभी सरकारी अस्पतालों में निमोनिया का निश्शुल्क टीका लगेगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। टीकाकरण से बच्चों में निमोनिया से बीमारी और मौत के दर में कमी आएगी।’
-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
‘सभी जिलों में निमोनिया का टीका भेज दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए पहले ही प्रशिक्षण दिया गया था। सरकारी अस्पतालों में यह टीका नियमित लगेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार टीकाकरण का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।’
-डा. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी