रायपुर : भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ विभागीय कार्यालय इन्द्रावती भवन अटलनगर नवा रायपुर से पांच जुलाई 21 को जारी निर्देश का स्वागत किया। इस निर्देश में घर के पास के स्वास्थ्य केंद्रों से आवश्यक दवा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उन्होंने आगे बताया है कि संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं ने राज्य ने सभी मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस निर्देश का पालन कराने के लिए कहा है। बताते चलें कि सेवानिवृत्त बीमार शासकीय सेवकों वर्षों से हर माह चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मेकाहारा) जाकर दवा लेनी पड़ती थी। मगर, कोरोना काल में यह सेवानिवृत्त पेंशनरों के लिए कई बार काफी मुश्किल भरा साबित होता था।
अब उन्हें घर के पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पतालों से हर माह दवा दिए जाने की व्यवस्था देने के सम्बंध में निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निशुल्क प्रदान करने और दवा की समुचित आपूर्ति बनाये रखने को कहा गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से जुड़े संगठन क्रमशः भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष जेपी मिश्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यसवंत देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आरपी शर्मा, तथा गंगाप्रसाद साहू, डॉ वीवी भसीन, सी एस पांडेय, डॉ. पीआर धृतलहरे, वीटी कराडे, लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा,विद्या देवी साहू, यूके चौरसिया, डी के त्रिपाठी, सीएल दुबे, शरद अग्रवाल, गायत्री गोस्वामी, जेपी धुरन्धर, डॉ. एसपी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, ज्ञानचंद पारपियानी, बीडी उपाध्याय आदि ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस निर्देश का स्वागत करते हुए जनसेवा कार्य को ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का आग्रह किया है।