मध्यप्रदेश राज्य में एमपी के वर्तमान चीफ मिनिस्टर श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर राज्य में निवास करने वाली गरीब बहनों के लिए कल्याणकारी मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई है। सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी जो गरीब है।
एमपी लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य (MP Ladli Behna Yojana Objective)
योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है एमपी राज्य में रहने वाली निम्न वर्ग और गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना, ताकि वह भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। योजना के तहत प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल महिलाएं अपने हिसाब से कर सकेंगी। योजना से जो पैसे प्राप्त होंगे, उससे महिलाएं आत्म सशक्त बन सकेंगी।
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना में लाभ एवं विशेषताएं (MP Ladli Behna Yojana Benefit and Key Features)
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा नर्मदा जयंती के मौके पर एमपी लाड़ली बहना योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है।
तकरीबन ₹1000 की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा योजना के लिए पात्रता रखने वाली बहनों को दी जाएगी।
साल के 12 महीने में तकरीबन ₹12000 योजना में शामिल बहनों को सरकार के द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
यह पैसे डायरेक्ट बहनों को उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे, ताकि बीच में किसी भी प्रकार का गबन धनराशि में ना हो सके।
इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 1 करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा।
सरकार के द्वारा कहा गया है कि तकरीबन 60,000 करोड रुपए 5 साल में एमपी लाड़ली बहना योजना में खर्च किए जाएंगे, जिससे यह बात स्पष्ट तौर पर साबित होती है कि सरकार इस योजना के सफल संचालन के लिए हर साल तकरीबन 12000 करोड रुपए खर्च करेगी।
जिस प्रकार से लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन किया जा रहा है उसी प्रकार से लाड़ली बहना योजना का संचालन भी किया जाएगा।