विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने सरकारी कालेजों का नाम बदल दिया है। प्रदेश के आठ कालेजों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया गया है। बड़वानी में अब सरकारी कालेज पाटी का नाम भगवान बिरसा मुंडा और बलवाड़ी के सरकारी कालेज का नाम वीर बलिदानी टंट्या मामा होगा।
सिंगाजी, सेंधवा के सरकारी कालेज का नाम वीर बलिदानी खाज्या नायक, निवाली के सरकारी कालेज का नाम पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी, पानसेमल के सरकारी कालेज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी एवं नर्मदापुरम जिले में सुखतवा स्थित शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय का नाम अब भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया गया है। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग लंबे समय से प्रयासरत था। बता दें कि शिवराज सरकार ने महापुरुषों के नाम पर कालेजों का नाम रखने का निर्णय लिया था।
आदिवासी वोट बैंक साधने को सरकार का नया दांव
प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के छह माह पहले आदिवासी जननायकों के नाम पर प्रदेश के सरकारी कालेजों का नामकरण कर राज्य सरकार का आदिवासी वोट बैंक साधने यह एक नया दाव माना जा रहा है। वहीं राज्य सरकार पहले ही आदिवासी जननायकों की जीवन पाठ्यक्रम में पढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।