स्किन और ब्यूटी से जुड़ी किसी भी बात पर हम बड़ी ही आसानी से भरोसा कर लेते हैं। लेकिन इसके लिए डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स से सलाह लेना उचित नहीं समझते और कई बार अपना भारी नुकसान कर बैठते हैं। ऐसी ही कुछ बातों और उनके पीछे छिपी सच्चाई के बारे में जानेंगे।
1. बालों में ज्यादा कंघी करने से उनकी ग्रोथ और चमक बढ़ती है
बालों की केयर करना अच्छी बात है और उन्हें उलझने से बचाने के लिए कंघी करना भी जरूरी है लेकिन हर थोड़ी-थोड़ी देर में बालों में ब्रश करना बिल्कुल भी सही नहीं। इसके फायदे कम नुकसान ज्यादा होते हैं। अच्छा होगा कि शैंपू के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल जरूर करें जिससे बाल उलझेंगे नहीं और साथ ही सॉफ्ट और शाइनी भी बने रहेंगे। बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। कभी भी गीले बालों में कंघी न करें। बालों को पहले उंगलियों से सुलझाएं इसके बाद कंघी करें।
2. ड्राय स्किन पर ही झुर्रियां पड़ती हैं
बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कोलेजन की कमी होने लगती है इसलिए त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। यह जरूर है कि रूखी त्वचा पर रिंकल्स जल्दी दिखाई देने लगते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि झुर्रियां केवल रूखी त्वचा पर ही पड़ती हैं। स्किन कैसी भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके इन झुर्रियों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
3. सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों के लिए होती है
इसे लेकर लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं। जिसकी वजह से बरसात और सर्दियों में लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते। सूर्य की हानिकारक किरणों का प्रभाव हर मौसम में एक समान ही होता है जिससे स्किन कैंसर तक की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। तो मौसम कोई भी हो बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे और खुले भागों पर एसपीएफ और पीए युक्त सनस्क्रीन लगाकर अपनी त्वचा को इन किरणों से बचाएं।
4. लिपस्टिक फ्रिज में रखने से वो ज्यादा समय तक चलती है
इसे लेकर भी गर्ल्स अक्सर कनफ्यूज रहती हैं और लिपस्टिक को फ्रिज में रखती हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं। फ्रिज में लिपस्टिक रखने से उसकी सेल्फ लाइफ उतनी ही रहती है।
5. पलकों की ग्रोथ के लिए पेट्रोलियम जैली है बेस्ट
अगर आप भी पलकों की ग्रोथ के लिए पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करती हैं तो बंद कर दें। क्योंकि पलकों पर इसे लगाने से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे एलर्जी हो सकती है। इसकी जगह आप विटामिन ई से भरपूर ऑयल का इस्तेमाल करें।