Box Office Clash: 6 दिसंबर को टकराएंगे कार्तिक आर्यन और संजय दत्त, होगी ‘पानीपत’ और ‘पति पत्नी वो’ की लड़ाई

0
190

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ बीते कई दिनों से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है जिसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। कार्तिक और फिल्म के बाकी स्टार्स फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन उनके सामने 6 दिसंबर को एक मुश्किल आकर खड़ी होने वाली है।

दरअसल, 6 दिसंबर को संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘पानीपत’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का भी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि दोनों फिल्मों के प्लॉट काफी अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों की चर्चा काफी ज़ोरों पर है। ऐसे में हो सकता है कि ऑडियंस के बटने से किसी एक फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़े। या ये भी हो सकता है कि दोनों फिल्मों के प्लॉट अलग होने की वजह से ऑडियंस दोनों ही फिल्में देखे। ख़ैर, दर्शकों के क्या पसंद आएगे ये तो फिल्में रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

क्या है ‘पानीपत’ फिल्म की कहानी :

इस फ़िल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफ़गानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी। फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में नज़र आएंगे, जो पेशवा बाजीराव प्रथम के भतीजे और मराठा सेना के कमांडर-इन-चीफ़ थे। वहीं कृति सेनन अर्जुन कपूर की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं संजय दत्त फिल्म में अफ़गान सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के रोल में दिखेंगे जो एक बेहद क्रूर योद्धा है।

क्या है ‘पति पत्नी और वो’ की कहानी :

फिल्म में कार्तिक, भूमि और अनन्या के बीच ट्राइएंगल लव दिखाया जाएगा। फिल्म में कार्तिक का नाम चिंटू त्यागी असली नाम अभिनव त्यागी है। वेदिका यानी भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी का करिदार निभाएंगी। वहीं तपस्या यानी अनन्या ‘वो’ किरदार निभाएंगी। ट्रेलर में दिखाय गया है कि चिंटू यानी कार्तिक के पिता उनकी शादी जल्दी करवा देते हैं। चिंटू की शादी होती है वेदिका त्रिपाठी यानी की भूमि पेडनेकर के साथ। चिंटू का शादीशुदा जीवन सही चल रहा होता है कि उनके ऑफिस और लाइफ में एक दिन एंट्री मारती हैं तपस्या यानी अनन्या पांडे। और यहीं से चिंटू त्यागी की शादीशुदा जिंदगी में ट्विस्ट आ जाता है। हल्की फुल्की स्टोरी के साथ ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।