Jharkhand Assembly Election (2nd Phase): सीएम रघुवर दास के बूथ पर ईवीएम खराब, कई जगहों पर मोबाइल की रोशनी में मतदान

0
130

रांची. झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कई जगहों से ईवीएम (EVM) में खराबी और बिजली नहीं (No Light) होने की शिकायत सामने आई है. जमशेदपुर पूर्वी सीट के भालुबासा मतदान केंद्र के 21 नंबर बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. मतदानकर्मी ईवीएम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. वहीं मतदाताओं की बूथ पर लंबी कतार लगी हुई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी इसी बूथ पर मतदान करना है.

उधर, सिमडेगा के मतदान केंद्र संख्या 125 और 126 पर बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में मतदान हो रहा है. खूंटी टोली स्थित इस स्कूल में निर्वाचनकर्मी बेहद ही परेशान हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा बिजली की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण आम मतदाताओं को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि मोबाइल टॉर्च जलाकर यहां वोटिंग का काम हो रहा है. सिमडेगा के ठाकुर टोली में बूथ न. 158 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है. केरसई प्रखंड के करम टोली बूथ नंबर 240 पर भी ईवीएम में खराबी के चलते मतदान रूका हुआ है. कोलेबिरा में 71 नंबर बूथ और 84 का भी ईवीएम खराब है. गांगूटोली के ये बूथ हैं.

गुमला के सिसई विधानसभा बूथ नम्बर 72 में भी मोमबती की रोशनी में पोलिंग हो रही है. सिसई के नागफेनी में स्थित है यह बूथ. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. उधर, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 73 पर वीवीपैट खराब होने के चलते मतदान शुरू नहीं हुआ है. आज 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.