Chhattisgarh News: आज से रेल यात्रा महंगी, एक से चार पैसे तक बढ़ाया रेलवे ने भाड़ा

0
187

बिलासपुर। एक जनवरी से ट्रेन में सफर करना महंगा हो गया है। साल 2019 के अंतिम दिन मंगलवार को रेलवे ने हर श्रेणी के लिए किराए में एक से चार पैसा वृद्धि करने का निर्णय लिया है। रात 12 से नई दरें लागू हो गई है। बढ़े हुए किराए पर गौर करें तो जनरल टिकट लेकर सुपरफास्ट ट्रेन से हावड़ा तक सफर करने के लिए 235 रुपये देने होंगे। अभी तक 220 रुपये किराया था। जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों में 205 रुपये की जगह 220 रुपये देना पड़ेगा।

इसी तरह मुंबई का किराया अभी तक सुपरफास्ट में 310 रुपये था, जो वृद्धि के बाद 335 रुपये हो जाएगा। यात्रियों को अब चाहे कम दूरी हो या अधिक, पहले की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा। प्रति किलोमीटर के अनुपात में दाम में बढ़ोतरी होने से इसका असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक पड़ेगा।

रेल मंत्रालय ने इस संशोधन का आदेश हर जोन को भेजा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आदेश पहुंचा है। रेलवे के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों में प्रति किमी एक पैसा, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में दो पैसा और एसी कोच में चार पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ोतरी की गई है।

बिलासपुर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, चेन्न्ई जाने वाले यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ेगा। जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की बात करें तो अब बिलासपुर से रायगढ़ जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में 60 रुपये की जगह 65 रुपये, सुपरफास्ट में 75 रुपये की जगह 80 रुपये, चक्रधरपुर के लिए 130 रुपये की जगह 140 रुपये व सुपरफास्ट में 145 रुपये की जगह 155 रुपये किराया देना होगा।

इसी तरह नागपुर के लिए सुपरफास्ट में 145 रुपये की जगह 155 रुपये और गोंदिया का किराया 115 रुपये की जगह 125 रुपये हो जाएगा। सीजन टिकटों के यात्री किराया में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

पहले से आरक्षित टिकटों पर नहीं पड़ेगा असर

रेलवे द्वारा बढ़ाए गए इस अतिरिक्त किराए का असर उन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने मंगलवार की रात 12 बजे से पहले तक टिकट आरक्षण कराया है। यह पहली बार है, जब इन यात्रियों को राहत दी गई। वरना जब भी किराए में वृद्धि होती थी, इन यात्रियों से सफर के दौरान ट्रेन में अंतर की राशि वसूल की जाती थी। इसे लेकर अक्सर विवाद भी होता था। यह जिम्मेदारी टीटीई को सौंपी जाती थी।

सिस्टम अपडेट करने छह घंटे ब्लॉक

पीआरएस में बढ़े हुए किराए को अपडेट करने के लिए साढ़े छह घंटे का ब्लॉक लिया गया। रात 11.30 बजे से काम शुरू हुआ और सुबह 5.30 बजे सिस्टम अपडेट हुआ। इस दौरान रिजर्वेशन की सुविधा नहीं मिली।