इंदौर :BJP कार्यकर्ता अभियान ‘PM मोदी को है जिताना तो घंटी जरूर बजाना…’, जानें क्या है BJP का ये इलेक्शन विन फॉर्मूला

0
70

सियासी आसमान में अब चुनावी बादल घड़घड़ाने लगे हैं और ऐसे में बीजेपी भी अपनी जोर आजमाइश में पुरजोर तरीके से लगी है. इंदौर में हुई बीजेपी की बैठक में तो कुछ ऐसा ही नजर आता है, जहां कार्यकर्ताओं को साफ कह दिया गया कि इस बार 200 पार का लक्ष्य हर हाल में पाकर रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल दिलवानी हैं.

घर-घर जाकर लेनी है सेल्फी
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता फूले नहीं समा रहे हैं. इंदौर के भाजपाइयों की बैठक में जिक्र हुआ कि 9 साल बेमिसाल पर बीजेपी जश्न भी मनाएगी और विधानसभा चुनावों की तैयारी भी तेज करेगी. इसी सिलसिले में बैठक में आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं को वह जीत के मंत्र दिए जो वे बीते दिनों भोपाल में आयोजित हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लेकर इंदौर रवाना हुए थे.

ज्यादा से ज्यादा दिलवानी हैं मिस्ड कॉल
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अभियान चलाएं और ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल पीएम मोदी के समर्थन में दिलवाएं. वहीं, अब बीजेपी इसकी प्लानिंग माइक्रो लेवल पर भी शुरू कर चुकी है. भोपाल में तो बीजेपी ने तय किया है कि हर घर सेल्फी अभियान में 250 परिवारों के साथ कार्यकर्ता सेल्फी लेंगे ओर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे.

30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान
भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से आगामी चुनाव का शंखनाद होगा, जिसमें हमें मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों से संपर्क करेंगे और उनसे मिस्ड कॉल कराकर मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगेंगे. इस अभियान के दौरान विशिष्ट परिवारों से संपर्क, पत्रकारवार्ता, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर्स के साथ बैठक, व्यापारियों के साथ बैठक, विकास तीर्थों का भ्रमण, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन तथा लाभार्थी सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे.

कांग्रेस को घोषणाओं का सहारा
इधर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेसी कार्यकर्ता कर्नाटक की जीत से लबरेज तो हैं लेकिन उन्हें अभी एमपी के सियासी समीकरणों को और गहराई से समझना होगा और वो भी तब जब सीएम शिवराज बीते दिनों ये कह चुके हों कि ‘कांग्रेस के पास क्या है… हमारे पास तो मोदी है.’