पति विराट कोहली को अनुष्का शर्मा की ये फिल्म है पसंद, आप Guess नहीं कर पाओगे

0
136

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट से इतर निजी जीवन के कुछ राज खोले हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA पर छपी रिपोर्ट में कोहली ने बताया कि कैसे अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वे सोशल मीडिया ट्रोलिंग को हैंडल करते हैं. 31 साल के इस क्रिकेटर ने यह भी बताया कि उन्हें अनुष्का की कौन-सी फिल्म पसंद है.

अनुष्का की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, हालांकि रणबीर कपूर के साथ ‘ए दिल है मुश्किल’ उतनी सफल तो नहीं रही, लेकिन विराट कोहली को यह फिल्म बहुत पसंद है. विराट ने बताया कि इस फिल्म में अनुष्का का करेक्टर उन्हें बेहद पसंद आया. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को मैं सलाम करता हूं. ये मेरा फेवरेट किरदार है. मैं अनुष्का को अक्सर ये बताता हूं. विराट ने आगे बताया कि कभी-कभी मैं यू-ट्यूब खोलकर उस सीन को देखता हूं जब अनुष्का को कैंसर हुआ था और रणबीर कपूर वापस आ जाता है. उस सिचुएशन का गाना मेरे दिल में बसा है.

बता दें कि थोड़े ही दिन पहले विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का उनके साथ बैठी हुई थीं. दोनों रात को फिल्म देख रहे थे. विराट ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था कि पिछली रात, फिल्म इस हॉटी के साथ.

इससे पहले विराट और अनुष्का भूटान घूमने गए थे, जहां की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. भूटान की तस्वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा था कि जीवन के सफर में साथ चल रहे हैं, हमारे पास प्यार के अलावा कुछ नहीं. दोनों 11 तारीख को शादी की सालगिरह भी मनाएंगे. वहीं इस बीच विराट कोहली 6 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते दिखाई देंगे.