ऋतिक रोशन अपने दिल की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल, कह दी ये बात

0
149

नई दिल्ली : ‘सुपर-30’ और ‘वॉर’ की सफलता का स्वाद चखने वाले ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. ऋतिक ने अपने दिल की तस्वीर साझा की है. इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, “शेप ऑफ माय हार्ट..वाकई, हम सभी कितने कमजोर हैं. काश हम अपनी जिंदगी का आधे से अधिक हिस्सा अनजाने में यह कोशिश करते हुए न बिताते कि हर कोई, हर समय हमसे प्यार करे. हम बड़ी आसानी से यह भूल जाते हैं कि हम सब समान हैं..प्यार से निर्मित.”

ऋतिक के इस पोस्ट पर प्रशंसकों के ढेरों कमेंट आए हैं. एक रेड हार्ट ईमोजी को साझा करते हुए एक फैन ने लिखा, “भाई आपको यह चेक करने की जरूरत है कि इसे ऐसा ही लगना चाहिए.” ऋतिक को शायद अपने प्रशंसक का यह सुझाव अच्छा लगा, क्योंकि उन्होंने तुरंत इसके जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हाहाहा.” इसके अलावा प्रीति जिंटा, दीया मिर्जा, ‘गली बॉय’ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी ऋतिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

बता दें कि 2019 में ऋतिक की दो फिल्में ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ आई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. ‘वॉर’ की कमाई तो 300 करोड़ पार कर गई. खबरें हैं कि जल्द ही वह ‘कृष-4’ पर काम शुरू कर सकते हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक अपने बच्चों के साथ समय क्वालिटी टाइम बिताते हैं. अक्सर सुजैन और ऋतिक को बच्चों के साथ एन्जॉय करते देखा जाता है. तलाक के बाद भी सुजैन और ऋतिक एक अच्छा रिश्ता निभा रहे हैं