भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले बयानबाजी औऱ सियासत का दौर जारी है। कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ के विजन से ही मध्यप्रदेश का विकास हो सकता है, वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार के 15 महीने की सरकार पर सवाल उठाए हैं।
क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने
कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 15 महीने की कांग्रेस सरकार का विजन, युवाओं को ढोर-चराने, बैंड बजाने का विज़न था। 15 महीने में किसी को रोजगार नहीं दिया गया, न बेरोज़गारी भत्ता दिया। पूरा पैसा छिंदवाड़ा भेज दिया। राम के साथ मजाक करना बहुत निंदनीय है, कांग्रेस राम का दुरुपयोग कर रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि उनके मंत्री-विधायक,नेता ही क्यों टूटते हैं? विधान परिषद के गठन का जुमला दिया था कमलनाथ सरकार ने दिया, इसमें कुछ कार्रवाई नहीं कि गयी है, न ही मेरे पास इससे संबंधित कोई भी विचार विचाराधीन है।
सज्जन वर्मा ने कहा था कमलनाथ के विजन से होगा प्रदेश का विकास
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि प्रदेश के पुनरुत्थान के लिए जो विजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का है उसका अनुसरण कर प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखी जाए। प्रदेश की उन्नति व्यापक रूप से तभी संभव है जब उनके विजन के अनुसार प्रदेश में एग्री हब तथा लॉजिस्टिक हब बनाए जाएं।
वर्मा ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश के सामने एक बड़ा सवाल है कि हम इस विकास की दौड़ में पिछड़ न जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों और युवाओं के भविष्य को लेकर कांग्रेस सरकार ने जो विजन तैयार किया था। आजदेश के कई शहरों के साथ विदेशों में भी प्रदेश से खाद्यान्न, अनाज, सब्जियों का निर्यात होता है। यदि हम प्रदेश में एग्री हब की रूपरेखा बनाकर इस पर काम करें तो निश्चित ही प्रदेश के किसानों का भला होगा। इन्वेस्टर समिट के दौरान कमलनाथ ने सभी निवेशकों को प्रदेश के युवाओं के लिए 70% नौकरियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। यदि हम इसी पॉलिसी पर आगे बढ़ते रहे तो निश्चित ही प्रदेश के युवाओं के पास रोजगार होगा।