हरि चेतन आश्रम ग्राम कोलू खेड़ी के संस्थापक एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संस्थापक उपाध्यक्ष दादा चेतन दास पारदासानी की बरसी मंगलवार को संत हिरदाराम नगर में श्रद्धा के साथ मनाई गई। पूज्य सिंधी पंचायत ने उनका स्मरण करते हुए उनकी सेवा कार्यों के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
नव युवक सभा भवन के सामने स्थित पंचायत कार्यालय में पुष्पांजलि समारोह हुआ। समारोह में मध्य प्रदेश आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने की। अपने संबोधन में वासवानी ने कहा कि दादा चेतन दास की सामाजिक सेवाएं हमेशा याद रहेगी। दादा चेतन दास ने हमेशा समाज की चिंता की। हमेशा समाज के गरीब और दीन दुखियों की मदद में आगे रहे। हरि चेतन आश्रम की स्थापना करके उन्होंने समाज में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने की शुरुआत की।