मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के लिए कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ

0
117

इंदौर। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर की डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए 50 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ से भी मुलाकात की। इंदौर में कोरोना से अब तक कुल 742 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, 5 आईसीयू में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के लिए यह अस्पताल बनाया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर उन्होंने कहा कि स्थिति रोटेशन में आ रही है। आक्सीजन के मामले में प्रदेश में राहत मिली है।

अधिकारियों के साथ ली बैठक

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महेंद्र हार्डिया भी मौजूद रहे।