भोपाल में बड़े तालाब पर देश का सबसे बड़ा एयर-शो:चिनूक, तेजस, सुखोई दिखाएंगे शौर्य; वन विहार में एडवांस बुकिंग, कुछ स्कूल्स में छुट्‌टी

0
30

भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में एयर शो हो रहा है। सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बोट क्लब (बड़ा तालाब) पर यह एयर शो किसी वॉटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर शो है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर चिनूक, फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, सूर्य किरण और समेत 65 विमान आसमान में अपना शौर्य दिखा रहे हैं।

इस रोमांच का साक्षी बनने के लिए लेक व्यू वाले दोनों होटल फुल हो चुके हैं। वन विहार में एडवांस बुकिंग हुई। शहर के कुछ स्कूलों ने शनिवार को छुट्टी भी घोषित की है। शो से पहले 26 से 28 सितंबर तक रिहर्सल की गई।

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम ‘पावर बियोंड बाउंड्रीज’ है। हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल आए। भोपाल अच्छा शहर है। वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को बर्ड्स से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम बर्ड्स मिले। यह एयर शो के लिए अच्छी बात है।

एयर शो अपडेट्स…

मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में छलांग लगाई।

इन इलाकों से देख सकते हैं एयर शो

वीआईपी रोड
रेतघाट
कमला पार्क रोड
राजा भोज सेतु
कर्बला
वर्धमान पार्क
शीतल दास की बगिया

इन बातों का रखें ध्यान

केवल पास वालों को ही बोट क्लब पर आने दिया जाएगा। आम लोग शीतलदास की बगिया के पास, राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक खड़े होकर देख सकते हैं।
वन विहार के एप से शनिवार के लिए 450 से ज्यादा बुकिंग की गई है। गेट नंबर-1 (बोट क्लब तरफ) से एंट्री बंद है। तब तक वन विहार आने वाले लोगों को गेट नंबर-2 से आना-जाना करना होगा।