केंद्र सरकार के आंकड़े भ्रामक, मोदी सरकार कर रही राजनीति: सीएम भूपेश बघेल

0
97

रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से टीके के आंकड़ों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार आमने-सामने है। केंद्र के आंकड़ों को भ्रामक बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है। पं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे भ्रामक आंकड़े नहीं देने चाहिए। हमारी सारी रिपोर्ट उनके पास जा रही है।

रजिस्ट्रेशन के बाद जो वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं, उनको कहा जा रहा है कि डोज खराब हो गई। जबकि, यहां केंद्र सरकार की गाइडलाइन से बहुत कम बेकार (वेस्टेज) हो रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में पंजीयन के लिए सीजी टीका एप बनाया है, उसे केंद्र सरकार नहीं मान रही है। इस वजह से वे आंकड़े ज्यादा बता रहे हैं। इस प्रकार से वे भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। केंद्र सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण का काम बहुत अच्छा चल रहा है। केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार में अभी ऐसा काम हो रहा है कि दाहिना हाथ क्या कर रहा है, यह बाएं को पता नहीं है। हमें लिखित सूचना मिलती है कि इस महीने कोई वैक्सीन नहीं मिलेगी। सूचना के दूसरे दिन हमारे पास दो लाख डोज की आपूर्ति पहुंच जाती है। केंद्र से बताया जाता है कि यह 18 से 44 साल वालों के लिए है। जब वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंचती है तो बताया जाता है कि यह 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए है।

केंद्र को डाटा सुधारने के लिए लिखा गया है पत्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को डाटा सुधारने के लिए पत्र लिखा गया है। केंद्रीय अधिकारियों की वीसी में भी इस मुद्दे को उठाया गया था। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रजेंटेशन के दौरान छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत टीकों का वेस्टेज दिखाया गया था, जिसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है।