कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने दिखा दिया जो भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ है। भारत महाशक्ति बन गया है।
रात 8 बजे से 11:30 बजे तक बैठक करेंगे।
रात 11:45 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होंगे और होटल ताज लेक फ्रंट में रात्रि विश्राम करेंगे।