मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रुप से किया नांदघाट तहसील का शुभारंभ

0
121

बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल रुप से अपने निवास कार्यालय से प्रदेश में 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया। इनमें बेमेतरा जिले के अन्तर्गत नांदघाट तहसील भी शामिल है। नांदघाट को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से अब आम लोगों केे राजस्व संबंधित कार्य आसानी से संपादित होंगे। ज्ञात हो कि इस तहसील के अन्तर्गत 22 पटवारी हलका, राजस्व निरीक्षक मण्डल बदनारा, मारो, संबलपुर एवं नांदघाट शामिल है। इसके अन्तर्गत 83 राजस्व गांव सम्मिलित हैं। राजस्व प्रकरणों के निपटारे में लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है तथा मुख्यालय नवागढ़ होने के कारण बहुत से शासकीय कामों के लिए नवागढ़ जाना पडता है नांदघाट को तहसील बनाए जाने से समय और धन की भी बचत होगी। नई तहसील से इस क्षेत्र के निवासियों को भी अपने राजस्व प्रकरणों के निपटारे में खासी सहुलियत होगी। शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़, तहसीलदार नांदघाट प्रकाशचंद साहू, जनपद पंचायत उपध्यक्ष श्री रितेश शर्मा, सरपंच नांदघाट श्रीमती सरिता लाला कटारे उपस्थित थे।