रायपुर। Coronavirus In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना संक्रमितों ने जीवन की जंग जीत ली है। एम्स के कोरोना के योद्धाओं ने एक बार फिर को गुस्र्वार को कटघोरा के दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है। अब यहां पूर्व में एम्स की नर्सिंग स्टॉफ सहित सूरजपुर के तीन कोरोना वॉयरस पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। बता दें, एक सूरजपुर जिले के पूर्व में ही भर्ती मजदूर भर्ती था। जबकि बुधवार को सूरजपुर के 9 मजदूरों को रैपिड किट की जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स लाया गया था।
गुस्र्वार को इनके स्वाब के लैब में जांच के बाद दो मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। यानी सूरजपुर के कुल तीन मजदूरों के पॉजिटीव मिलने पर आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है। बाकी अन्य छह मजदूरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसमें अभी एक की जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। ऐसे में अब एम्स में कुल कोरोना पॉजिटीव के चार मरीजों का इलाज चल रहा है।
रायपुर एम्स कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को ठीक करने का रिकार्ड पूरे देश में अव्वल है। अभी तक यहां कुल 36 पॉजिटीव मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी तक राज्य में कुल संक्रमितों की घोषित संख्या 40 हो गई है। इसमें से 36 ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती और अब स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं। अब हाई रिस्क सैंपलों की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। वर्तमान में महज चार एक्टिव केस ही बचे हैं। राज्य में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।