रायपुर । सरकार ने मंत्रालय के अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। इसमें उपसचिव से लेकर अनुभाग अधिकारी तक शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी सूची के अनुसार उपसचिव से संयुक्त सचिव पदोन्नत किए गए जीएल सांकला को उच्च शिक्षा विभाग से योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग में पदस्थ किया गया है। अवर सचिव से उपसचिव बने आरपी पांडेय को राजभवन से परिवहन विभाग, राजीव अहिरे को चिकित्सा शिक्षा से उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है।
वहीं, दशरथ प्रसाद कौशल गृह विभाग से गृह विभाग व कमलेश बंसोड़ वाणिज्यिक एवं उद्योग विभाग की पदस्थापना यथावत रखी गई है। इसी तरह अनुविभाग अधिकारी से अवर सचिव बने मार्टिन लकड़ा को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग, रोमन कुमार गंगाकचूर जल संसाधन विभाग से जनसंपर्क धनश्याम साहू से परिवहन विभाग से कृषि और आरपी शर्मा को सामान्य प्रशासन से स्कूल शिक्षा में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा दो अवर सचिवों का तबादला भी किया गया है। इनमें आरए निर्मलकर को आदिम जाति से उच्च शिक्षा विभाग और जनक कुमार को स्कूल शिक्षा से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भेजा गया है।
अब तक 84.73 लाख टन धान की खरीदी
रायपुर (वि.)। राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में अब तक 19 लाख 95 हजार 868 किसानों से 84 लाख 72 हजार 820 टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है। यह राज्य में धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का लगभग 80.69 प्रतिशत है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 15,407.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। डीओ और टीओ के माध्यम से अब तक 45.96 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है।