20 को महासंग्राम, रायपुर आने वाले 9048 मतदाताओं पर टिकी नजर

0
271

रायपुर. चैंबर चुनाव में अब सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। इसके साथ ही रायपुर में वोटिंग का काउंट-डाउन भी शुरू हो चुका है। चैंबर को जीतने के लिए दोनों पैनलों का प्रचार-प्रसार चरम पर पहुंच रहा है। जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल ने सोमवार को राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापारियों से जनसमर्थन मांगा। 17 मार्च को चौथे चरण का मतदान बिलासपुर और रायगढ़ में आयोजित होना है, जिसके बाद 20 मार्च को रायपुर में फाइनल वोटिंग होगी। रायपुर के मतदान को ही दोनों पैनल सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट मान रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रायपुर के देवेंद्रनगर स्थित गुजराती स्कूल कुल 9048 मतदाताओं के लिए वोटिंग की सुविधा होगी, जिसमें से 80 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। चैंबर के कुल 16215 सदस्यों में से 55 फीसदी से अधिक मतदाता रायपुर के मतदान में हिस्सा लेंगे। इसलिए रायपुर पर सभी की नजरें टिकी हुई है।

परिवर्तन की लहर : जय व्यापार पैनल
जय व्यापार पैनल ने सोमवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों का दौरा किया, जिसमें गुढिय़ारी थोक बाजार सहित प्रमुख व्यापारी संघों के साथ बैठक की। यहां अध्यक्ष प्रत्याशी अमर परवानी व टीम ने चैंबर के युवा व वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की। पैनल के चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़, गारगी शंकर मिश्रा, जितेंद्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, राजेंद्र जग्गी ने कहा कि मतदाताओं का रूझान जय व्यापार पैनल के पक्ष में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आंकड़े हम नहीं, चुनाव के दिन मतदाता बता रहे हैं। यह परिवर्तन की लहर है, जो कि रायगढ़-बिलासपुर और रायपुर तक चलेगी।

तीन चरणों में आगे : योगेश अग्रवाल
व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में अब तक एकता पैनल को 1500 से 2000 की लीड की संभावना है। सोमवार को पैनल ने मेडिकल काम्पलेक्स,मालवीय रोड में दौरा किया। पैनल के पक्ष में श्रीचंद सुंदरानी ने वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिय़ा, विजय अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, दीपक गुप्ता सहित रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह आदि शामिल थे।