रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए 2.20 करोड़ अपने सहायता कोष से राज्य के लिए जारी किए. साथ ही उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया और कबीरधाम जिले को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदत्त 20-20 लाख रुपए की राशि से कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन, सामग्री एवं राहत की व्यवस्था के लिए जारी किए गए हैं.
महापौरों से कहा- व्यवस्था बनाकर रखें, लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो
मुख्यमंत्री ने नगर निगमों के महापौरों से दूरभाष पर चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली. असहाय और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर मुमकिन कदम उठाने को कहा. मुख्यमंत्री बघेल ने नगर निगम चरौदा की महापौर चंद्रकला मांडले, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, रायगढ़ के महापौर जानकी काटजू, चिरमिरी के महापौर कंचन जायसवाल, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव, बिरगांव की महापौर और धमतरी के महापौर विजय देवांगन से फोन पर बात कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के भी आदेश दिए.