कवर्धा मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सीएम हाउस घेरने निकले भाजपाई

0
99

रायपुर। कवर्धा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाजपा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्रित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे की अगुवाई में भाजपा नेता एकात्म परिसर से पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री निवास की तरफ रवाना हो गए हैं। कवर्धा में भगवा झंडा उतारने के बाद हुई सांप्रदायिक घटना के बाद कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।