मुलताई नगरपालिका पार्षद भाजपा में शामिल

0
54

भोपाल-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष मुलताई नगरपालिका के पार्षद श्री रीतेश विश्वकर्मा, श्री पंजाब राव चिकाने और श्री रोहित चिकाने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पार्षदों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ नेता श्री हेमंत खण्डेलवाल, जिलाध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला, विधायक श्री योगेश पंडागरे, पार्षद श्रीमती कुसुम पंवार, श्रीमती वर्षा गढ़ेकर, श्रीमती शिल्पा शर्मा, श्री अजय यादव एवं श्री महेन्द्र जैन उपस्थित थे।