Ambikapur Crime : 25 लाख की लॉटरी का झांसा, युवक ने ऐसे गंवा दिए 2.34 लाख रुपए

0
245

अंबिकापुर। : फेसबुक मैसेंजर में 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने के झांसे में आकर एक किशोर ठगी का शिकार हो गया। कई किस्तों में दो लाख 34 हजार 300 रुपये उसने ठग के खाते में जमा करा दिया। जब उसे ठगे जाने का आभास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दरिमा थाना क्षेत्र के करजी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह पिता स्व.साधारण सिंह ने पुलिस में दर्ज कराए गए एफआइआर में बताया है कि आठ जून को फेसबुक मैसेंजर से 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का कॉल आया।

कॉल करने वाले ने अपना नाम रामप्रताप सिंह बताते हुए लॉटरी की जानकारी दी और सरदार सुंदर सिंह से बताए गए मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए कहा। जब उसने दिए गए नम्बर पर संपर्क किया तो उसके द्वारा 12 हजार 200 रुपये जमा करने के लिए कहा।

आठ जून को उक्त रकम वह चंद्रभान कुशवाहा के फोन पे से उक्त रकम का भुगतान कर दिया। नौ जून को राणाप्रताप सिंह से बात करने के बाद 25 हजार रुपये पुनः चंद्रभान कुशवाहा के फोन पे से जमा किया,जो खाता एसबीआई के ब्रांच कोलकाता में आफताब के नाम पर था।

10 जून को नवीन कुमार के एसबीआई बैंक एकाउंट में 48 हजार रुपये, 12 जून को सिद्दीकी के एकाउंट में आशीष के एटीएम से 55 हजार रुपये, 13 जून को उपेंद्र प्रसाद के एकाउंट में चंद्रभान कुशवाहा के एटीएम से 72 हजार रुपये जमा किया, लेकिन लॉटरी की रकम हाथ नही लगी।

16 जून को राणा प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर से फोन आया कि उसने टोयोटा कंपनी की गाड़ी जीता है। इसके लिए 70 हजार रुपये जमा करने कहा गया। निरंतर राशि की मांग किए जाने पर संदेह हुआ और वह 17 जून को थाना दरिमा पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने सरदार सुंदर सिंह और राणा प्रताप सिंह निवासी कोलकाता के विरुद्ध भादवि की धारा 420, व 66 (डी) आईटी एक्ट का अपराध कायम किया है।