मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा के लिए तीनों प्रत्‍याशी निर्विरोध निर्वाचित

0
158

भोपाल । मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्विरोध निर्वाचन आज गुरुवार को हो गया। रिटर्निंग आफिसर एपी सिंह ने नाम वापसी की समयसीमा तीन बजे समाप्त होने के बाद निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।

कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक तन्खा की ओर से पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपी धनोपिया ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मिक के प्रमाण पत्र शुक्रवार को प्राप्त किए जाएंगे। पार्टी के पदाधिकारी एसएस उत्पल ने निर्वाचन अधिकारी को यह जानकारी दी।