कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए होगी सर्वदलीय बैठक

0
111

रायपुर। All Party Meeting Soon: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन शीघ्र किया जाएगा। इस वर्चुअल बैठक में सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों को आमंत्रित कर उन्हें सरकार की तरफ से अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी और कोरोना से बचाव के तरीकों पर उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोमवार को इस संबंध में हुई चर्चा में यह निर्णय लिया गया।

राज्यपाल उइके ने मुख्यमंत्री बघेल से प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के संबंध में फोन पर चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया और बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के रायपुर, दुर्ग-भिलाई और अन्य शहरों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में बढोतरी हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाए।

इसके लिए सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, उद्योगपतियों, राजनीतिक दलों के प्रमुखों, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, सभी पद्धति से संबंधित चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, दवा कारोबारी, व्यापारियों, पत्रकारों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करें और कोरोना से लड़ने के लिए कार्ययोजना बनाएं, ताकि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।