इंदौर। मंगलवार को जिले के 48 सेंटरों पर कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। इन सेंटरों में से पांच में गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। 48 में से 20 टीकाकरण सेंटर इंदौर शहर और 28 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में सरकारी अस्पताल, प्राथमिक और सामुदायिक केंद्रों को टीकाकरण सेंटर बनाया गया है।
जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 192 टीमों ने 23 हजार 357 लोगों को टीका लगाया था। इनमें सभी पात्र आयु वर्ग के नागरिक शामिल थे। जिला प्रशासन के साथ राज्य सरकार द्वारा भी इंदौर के टीकाकरण को लेकर लगातार जानकारी ली जा रही है। कोशिश है कि इंदौर को पर्याप्त वैक्सीन दी जाएं।
डेंगू को लेकर एहतियात: इधर, शहर में डेंगू के नए-नए मरीज लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। सोमवार को डेंगू के आठ नए मरीज मिले थे। अब तक शहर में इसके 86 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को एमजीएम मेडिकल कालेज के बायज होस्टल और गर्ल्स होस्टल में एक-एक डेंगू का मरीज मिला था। इससे पहले भी मेडिकल और डेंटल कालेज में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
मेडिकल कालेज प्रबंधन ने नगर निगम के अफसरों से बात कर होस्टलों में जलजमाव वाले स्थानों पर दवाइयों का छिड़काव करनेे का आग्रह किया था। संभवत: मंगलवार ये निगम की टीमें होस्टलों में दवाइयां छिड़कने का काम भी शुरू करेंगी। कालेज प्रबंधन का कहना है कि कालेज और होस्टल परिसर में जहां-जहां जलजमाव हो रहा है, वहां जल निकासी के प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा जहां गंदगी-कचरा आदि पड़ा है, उसे भी साफ कराया जाएगा। नगर निगम द्वारा डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में दवाइयों के छिड़काव के साथ मच्छरनाशक धुआं करने के इंतजाम हर जोन में किए गए हैं।