छत्तीसगढ़ में कोरोना के 64 मरीज मिले, सक्रिय संक्रमित 1000 से कम

0
104

रायपुर: प्रदेश की पाजिटिविटी दर और घटकर 0.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से भी कम है। बुधवार को प्रदेश में 64 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 127 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। 974 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। सर्वाधिक आठ मरीज रायपुर में मिले हैं। बस्तर, जशपुर में पांच-पांच, बिलासपुर में छह, दुर्ग में दो समेत अन्य जिलों में मरीजों की पहचान की गई है। बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा, मरवाही, सूरजपुर, कोंडागांव, नारायणपुर में मरीजों की संख्या शून्य रही। इधर बीते 17 अगस्त को प्रदेशभर में 38 हजार 926 सैंपलों की जांच में 56 लोग पाजिटिव पाए गए।

प्रदेश के नौ जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया और दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। नौ जिलों राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के एक-एक और तीन जिलों महासमुंद, बिलासपुर और कोंडागांव में दो-दो मरीज मिले हैं।

अभी विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य से लेकर अधिकतम 0.52 फीसद तक है। प्रदेश में 17 अगस्त को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। उधर, प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी तेजी आई है। लगातार लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कोरोना मीटर

नए – 64

सक्रिय – 974

स्वस्थ – 989411

कुल – 1003934

मौत – 13549

आज जांच – 37905