नमस्कार दोस्तों सीएम शिवराज को राखी बांधने के लिए लाडली बहनों को इतना अटूट प्रेम और विश्वास हो गया है हैं शिवराज भैया पर बहनों का बहुत विश्वास आ गया है क्योंकि रक्षाबंधन के दिन एक लाडली बहना की एक महिला ने 15 दिन पहले मन में ठाना था कि मैं स्वयं अपने हाथों से शिवराज भैया को राखी बांधूंगी रक्षाबंधन के दिन लाडली बहना ने 400 किलोमीटर की पद यात्रा कर शिवराज निवास पर ही पहुंचकर अपने हाथों से राखी बांधी चलिए दोस्तों आखिर जान लेते हैं कहां की रहने वाली है वह शिवराज भईया की लाडली बहना महिला किस कारण से राखी बांधने के लिए वह पैदल आए कुछ आस्था विश्वास था शिवराज भैया पर।
छतरपुर की रहने वाली लाडली बहना विमला हरि प्रजापति ने सीएम को राखी बांधने के लिए अपने पति के साथ छतरपुर से भोपाल तक 400 किमी का सफर 15 दिन में पैदल तय किया। सीएम की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसने कहा कि आज मेरा संकल्प पूरा हुआ. सीएम शिवराज ने उपहार देकर ससम्मान बहन को विदा किया। बता दें एमपी में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने प्रदेश भर की लाडली बाहनों को कई तोहफों की घोषणा भी की थी
आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुँची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया।