रायपुर। Coronavirus Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही यह सिलसिला शुरू हुआ और अब कुल संक्रमितों का आंकडा साढे तीन सौ के पार जा चुका है। गुरुवार की दोपहर तक राज्य में 12 और नए मामले सामने आ गए। मुंगेली में 9, बिलासपुर में दो और कांकेर में एक नया मामला सामने आया है।
जशपुर में कोरोना के आठ नए मरीजों की पुष्टि
जशपुरनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई है। गुरूवार को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए जांच रिपोर्ट में 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें बगीचा में 4, कुनकुरी में 2,पत्थ्लगांव और मनोरा में 1—1 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।बुधवार की रात जशपुर जिले में एक साथ पांच नए मरीज मिले थे। इसके अलावा बलौदाबाजार जिले में भी लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। राजनांदगांव जिले की भी यही हालत है।
पिछले 10 दिनों के अंदर ही कोरोना वायरस संक्रमण ने राज्य में तेजी के साथ पांव पसारा है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछली रिपोर्ट की तुलना में नई रिपोर्ट के आधार पर राज्य में रेड जोन विकास खण्डों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। सभी नए मरजों को अब अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है। इसके अलावा जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं उन्हें भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां मरीज के संपर्क में आए लोगों की रैपिड जांच की जा रही है। जशपुर में पाए गए नए पाज़िटिव मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा।
बिलासपुर में मिले मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिलासपुर और बलौदाबाजार में मिले मरीज को एम्स रायपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है। जबकि अब तक संक्रमण में आए लोगों का कुल आंकडा 381 हो गया है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर
नए केस – 12
एक्टिव – 298
स्वस्थ – 83
कुल संक्रमित – 381
मौत – 0