सरपंच की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

0
81

कटनी सरपंच पद के हो रहे चुनाव में सरपंच पद प्रत्याशीयों की कल देर रात तक मतगणना चलती रही इस प्रकार जैसे ही रात में सरपंच पद के प्रत्याशी राहिशा वाजिद खान की जीत हुई जीत के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ वाडियों सोशल मीडया पर वायरल हो गया , गौरतलब है कि पूर्व में भी तथाकथित बांग्लादेशियों को शरण देने के मामलें कुठला थाना में जॉच चल रही थी अचानक शहर से लगी ग्राम पंचायत चाका में सरपंच पद की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए ऐसी सोच के साथ देश की सुरक्षा पर सेंध का विषय है|
जिस बात को लेकर आज रात कुठला थाने में ग्रामीण लोग इकट्ठे होकर पाकिस्तान मुर्दा वाद के नारे लगाए और शिकायत दर्ज कराई गई है ग्रामीण लोगो का कहना है कि इस वीडियों की उच्चस्तरीय जॉचकर मामला दर्ज करे
सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने मामले को तुरंत सज्ञान में लिया और मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी