शासकीय चिकित्सक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
133

मण्डला। कुछ दिनों पूर्व रोटरी द्वारा लगाये गये राहत शिविर में देश के बड़े-बड़े चिकित्सकों ने अपना कीमती समय निकालकर नि:शुल्क गरीबों की सेवा की तो वहीं दूसरी ओर जिले की ये चिकित्सक हैं जिनकी पैसे की हवस कभी कम ही नहीं होती। विकासखण्ड मोहगांव की तहसील घुघरी में स्थित प्राथमिक शाला पाखाटोला उमरिया के सहायक प्राध्यापक 35 वर्षीय रामकुमार भारतीया पिता इमरत लाल भारतीया निवासी ग्राम खम्हरिया को मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र चाहिये था, ताकि वह पुन: अपनी ड्यूटी पर कायम हो सके। इसके लिये जिला चिकित्सालय मण्डला में कार्यरत अस्थि एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार तेजा द्वारा मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देने के एवज में रामकुमार से 17500 रूपये की रिश्वत मांगी गई। इस पर उसने लोकायुक्त को इसकी शिकायत की। लोकायुक्त उपपुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से समझा और चिकित्सक महेन्द्र कुमार तेजा को रंगे हाथों पकड़ने हेतु जाल बिछाया। रामकुमार द्वारा रिश्वत की पहली किश्त 5000 रूपये लेकर डॉ. महेन्द्र कुमार तेजा को देने की बात कही गई जिस पर डॉ. तेजा द्वारा अपने सहयोगी के रूप में मनोज कुमार विश्वास पिता मोन्टू विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर को 5000 रूपये देने की बात कही गई जिस समय मनोज कुमार को 5000 रूपये दिये जा रहे थे उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने मौके पर मनोज कुमार और डॉ. तेजा को धर-दबोचा। लोकायुक्त की इस टीम में उपपुलिस अधीक्षक जे.पी. वर्मा के साथ निरीक्षक कमलसिंह उइके , आरक्षक दिनेश दुबे, अमित गावड़े, शरद पाण्डेय, विजय सिंह, चालक रमेश कुमार विश्वकर्मा शामिल थे।