शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पीटा

0
81

वीडियो हुआ वायरल

छिंदवाड़ा। शराब पीने के लिए ट्रक चालक ने नहीं दिए पैसे तो आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने की बेरहमी से पिटाई….घटना सीसीटीवी में हुई कैद…लाठी-डंडों से की बेदम पिटाई
एमपी के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा थाना अंतर्गत जुन्गावानी टोल प्लाजा में दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर लगभग आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर घटना में शामिल अन्य चार युवकों की तलाश की जा रही है।
दरअसल छिंदवाड़ा – नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक चालक,ट्रक लेकर नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था तभी जुन्गावानी टोल प्लाजा के पहले सड़क पर बाइक सवार कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने उनकी मंशा को भांपकर ट्रक को नहीं रोका और वह ट्रक लेकर जुंगा बानी टोल प्लाजा आ गया जहां पर पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने ट्रक चालक के साथ शराब पीने के लिए पैसे मांगे और ट्रक चालक द्वारा पैसे नहीं देने पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी..सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लाठी,डंडों,लात व घूंसों से आरोपियों द्वारा ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है…इस घटना में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है।ट्रक चालक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अमरवाड़ा पुलिस ने लगभग 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चार अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही है…यहां आपको बता दे कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव जारी है ऐसे सख्ती भरे माहौल में आरोपियों की ऐसी दबंगई कहीं ना कहीं पुलिस की रात्रि गश्त और संवेदनशीलता पर सवाल जरूर उठाती है।