भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय और नगरी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद दोनों ही पार्टी जीत के दावे कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि नगर पालिका,नगर निगम परिषद अध्यक्ष के परिणामो मे बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत मिला है..साथ ही आज 14 परिणामो मे 13 बीजेपी जीती है… वही ग्वालियर सिंगरौली मे ज्यादा मत से जीते है, सभी को शुभकामनाएं..कमलनाथ के बीजेपी आरएसएस पर आजादी को लेकर किये सवाल पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी मे अकेले कांग्रेस ने ही संघर्ष नहीं किया, अज़ादी में हर एक नागरिक का योगदान है..गाँधी जी की कांग्रेस अब नहीं है, गांधी जी ने तो कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी..
कांग्रेस का आजादी के बाद लोकतंत्र की हत्या करने का योगदान जरूर है…84के दंगे मे कमलनाथ भी आरोपी के रूप मे है,एक समुदाय के लोगो का नरसंहार करने का काम किया….370 का कलंक भी नेहरू जी के समय लगा था, आज धारा 370 समाप्त हुई आज ही की तारीख मे लोकसभा मे धारा 370 हटाई गई है..साथ ही कांग्रेस ने भ्रस्टाचार मे रिकॉर्ड बनाया है..वही नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले तंज कसते हुए कहा कि ED लोकतान्त्रिक संस्था है, उससे डर क्यों रहें है, कांग्रेसी भ्रष्टाचार के समर्थन मे आंदोलन कर रहें..सोनीया गाँधी Ed मे जा रही तो कांग्रेस सी आंदोलन कर रहें, कार्यकर्त्ता को कांग्रेस गुमराह कर रही है..पीएम मोदी गुड़ गवर्नेस का का काम कर रहे है..राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे 1 रूपये मे से 15 पैसे गरीब के खाते मे जाते थे..बीजेपी सरकार मे 1 रुपए भेजते है वही सीधे खाते मे आता है…