लटेरी में वन विभाग के कर्मचारियों की फायरिंग से एक की मौत तीन घायल

0
103

, कलेक्टर एसपी पहुचे लटेरी, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, घंटों समझाइश के बाद माने परिजन, मृतक को 25 लाख और घायलों को 5 लाख आर्थिक मदद देने का आश्वासन|

लटेरी। लटेरी में बीती रात वन विभाग की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं घटना के बाद घायलो को लटेरी अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें उपचार के लिए विदिशा रेफर किया गया है वहीं जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम रात्रि गश्ती पर थी इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों की फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में भील समुदाय और आदिवासी समुदाय के लोग लटेरी पहुंची जहां अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर घंटों हंगामा करते रहे इधर मामले को देखते हुए विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और विदिशा पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला लटेरी पहुंची जहां घंटों समझाइश के बाद परिजन और समाज के लोगों को शांत किया परिजनों की मांग है कि घटना में शामिल दोषी कर्मचारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और दो करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए वही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने घोषणा की है कि मृतक को 25 लाख और घायलों को 5 – 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और घटना में शामिल वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 302, 307 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही घटना में शामिल सभी वन विभाग के कर्मचारियों को निलंबित किया जाता है|