रात 2 बजे मोटर साइकिल से आईपीएस पहुंचे अवैध रेत खदान, गुर्गों को दबोचा

0
141

जबलपुर। बेलखेड़ा के कूंड़ा में रेत का अवैध खनन व उसका स्टाक कर बिना रायल्टी के परिवहन करने की सूचना पर आधी रात पुलिस बल के साथ बाइक पर पहुंचे एसडीओपी पाटन आईपीएस रोहित केशरवानी ने 10 हाईवा के साथ एक जेसीबी एक बोलेरो और बैगन-आर कार जब्त की है। रात 2 बजे हुई इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा रहा। वाहनों को बेलखेड़ा थाना से छुड़ाने के लिए सक्रिय माफिया ने पूरा जोर लगा लिया, लेकिन आईपीएस ने किसी की नहीं सुनी। पुलिस जब्त वाहन चालकों से रेत खनन व परिवहन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
नर्मदा नदी से कूंडा के पास अनैतिक रूप से घाट बनाकर निकाली जा रही रेत की सूचना एसडीओपी को कुछ दिन पहले मिली थी। आईपीएस रोहित केशरवानी ने शनिवार रात करीब 1 बजे बेलखेड़ा पुलिस के साथ मिलकर मौके पर रेड मारी जिसमें जेसीबी सहित कुल 13 वाहनों को जब्त किया गया है। बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि कुंड़ा के पास कुछ लोग सिंडीकेट बना रेत का अवैध खनन कर रहे थे। पुलिस ने कल पूरी फिल्डिंग जमाते हुए रेत माफिया के गुर्गो को दबोच लिया। बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे के आसपास रेत माफिया ने कार्रवाई को रोकने के लिए सक्रिय हो गए। जिसका जहां जुगाड़ था उसने वहां फोन कर कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसी की कोई एप्रोच काम नहीं आई। पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ करते हुए अग्रिम जांच के लिए खनिज अधिकारियों को सूचित किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए वाहनों में एक रसूखदार नेता के भी वाहन हैं। पकड़े गए वाहनों में जिनमें रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था उनमें एमपी 20 एचबी 9727, एमपी 20 एचबी 5117, एमपी 15 एचए 5155, एमपी 20 एचबी 7177, एमपी 34 एच 0513,एमपी 20 एचबी 6108, एमपी 20 डीए 2261 है, इसके साथ ही अन्य वाहनों की नंबर प्लेट गायब थी।