मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जन-प्रतिनिधियों ने रोपे पौधे

0
19

7 अप्रैल 2022, मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को बनाया जन-सामान्य की आदत – मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को गत 19 फरवरी से पौध-रोपण करते हुए एक वर्ष पूर्ण हो
गया है। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान ने अमरकंटक में 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती पर
प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प लिया था। श्री चौहान ने अब तक 500 पौधों का रोपण किया है।
श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि – ‘पेड़ मनुष्यों को तो जीवन देते ही हैं, पशु-पक्षी, जीव-जन्तु,
कीट-पतंगों को भी आश्रय और जीवन देते हैं। धरती आने वाली पीढिय़ों के रहने योग्य बनी रहे,
इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। अगले साल भी वृक्षारोपण का यह अभियान जारी रहेगा।’

श्री चौहान जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से पृथ्वी तथा आगामी पीढिय़ों
को बचाने के लिए पौध-रोपण को सबसे सरल और सभी के द्वारा की जाने वाली गतिविधि
मानते हैं। इस पुनीत कार्य में जन-जन के सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री चौहान
ने स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण-संरक्षण और
स्वच्छता की गतिविधियों में योगदान देने वाले व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण किया है। श्री
चौहान जन-सामान्य को अपने परिजन की स्मृति में, परिवार के सदस्यों और मित्रों के
जन्म-दिवस तथा अन्य शुभ अवसरों पर भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

जन-जन को शामिल किया पौध-रोपण में
श्री चौहान ने पौध-रोपण में जन-जन को शामिल किया। नवम्बर माह में प्रदेश के स्थापना
दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने आए पाश्र्व गायक श्री मोहित चौहान ने श्री चौहान के साथ पौधा
लगाया। इसी क्रम में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा के जन्म-दिवस पर श्री चौहान तथा श्री
वी.डी. शर्मा द्वारा पौध-रोपण किया गया। श्री चौहान ने सामान्य व्यक्तियों को भी पौध-रोपण में
शामिल किया। श्री खुशीलाल प्रजापति, श्री लखन प्रजापति, सुश्री शिवानी प्रजापति जैसे माटी
शिल्पकार हों या फिर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में समय-सीमा में ऋण चुकाने वाले श्री अशोक
राठौर, श्री वृंदावन चौरसिया और श्री इमाम खान या फिर नगर निगम के साथ कार्य कर रहे
स्वच्छता मित्र या वृक्षारोपण के लिए अंकुर अभियान से जुड़े अंकुर मित्र हों, श्री चौहान ने
समाज के लिए बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने वाले विभिन्न व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, नीम और केसिया
के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रेहटी और बुधनी से आए जन-प्रतिनिधियों
ने भी पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री के साथ सर्वश्री रणवीर सिंह चंद्रवंशी, राजेश सिंह और कुमारी तोस्ती सराठे ने अपने
जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में छिंदवाड़ा के सर्वश्री गणेश प्रसाद, शेखर सोनी,
दिलीप गुप्ता, सुश्री किरण खातरकर, टीकमगढ़ के सर्वश्री अभय प्रताप सिंह यादव, योग रंजन,
प्रवीण चौधरी, अंकित तिवारी, शिवम विश्वकर्मा, अशोक राय, बृजेंद्र लोधी, शैलेंद्र घोष, रहटी के
सर्वश्री सुमित चौहान, विनोद नागर और नरेंद्र लोवंशी भी शामिल हुए।