मंडीदीप में सर्विस रोड धसका

0
77

औबेदुल्लागंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 भोपाल जबलपुर हाईवे का मंडीदीप में सर्विस रोड धसका कोई जनहानि नहीं महज एक साल भी नही चल सका नवनिर्मित हाईवे । भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जो 529 करोड़ की लागत से 2021 में बनकर तैयार हुआ था 2022 की पहली बरसात में ही हाईवे की पोल खोलकर रखदी है।
नेशनल हाइवे 46 पर मण्डीदीप में नवनिर्मित हाईवे 15 फिट पुल धसल गया। गनीमत यह रही कि जिस समय पुल धसला उस समय पुल पर कोई गाड़ी नही थी।आपको बता दे कि जब से cds कंपनी नेशनल हाईवे 45 का निर्माण कर रही है तब से ही घटिया निर्माण की शिकायतें मिल रही है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और cds कम्पनी के अधिकारियों ने सभी शिकायतों को दरकिनार करते हुए सड़क का घटिया निर्माण करते रहे जिसका नतीजा आज साफ दिखाई दे रहा हैं एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है वही कलियासोत डैम के 13 गेट खोले गए थे जिसके चलते भारी मात्रा में कलियासोत नदी में पानी का बहाब आया जिसके कारण मण्डीदीप स्थित कलियासोत नदी के पुल पर बना सर्विस रोड़ का 15 फीट हिस्सा पानी के बहाव में धशक गया गनिमत रही की उस समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।