भिंड। पराये युवक के साथ घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में मिली की परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं परिजनों और पड़ोसियों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा। वहीं महिला को सड़क पर घसीट कर लात-घूंसे बरसाए गए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ये घटना गोरमी थाना क्षेत्र में स्थित सिलोली गांव की है। युवक के सिलोली गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। शनिवार देर रात को युवक महिला के घर में घुसा था। करीब आधी रात में घर में किसी के होने की आवाज सुन परिजन जाग गए। जब वे घर में हर कमरे की तलाशी ले रहे थे उसी समय युवक, महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। परिजनों ने रात में उसकी घर में ही पिटाई की और रस्सी से बांध दिया। सुबह होते ही युवक को घर के सामने पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। वहीं महिला की भी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। दोनों को ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर बचाया। पुलिस को सूचना देकर युवक को गोरमी पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक आनंदपुर पावई का रहने वाला बताया जा रहा है।