रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कटौती किए जाने की भाजपा ने नाराजगी जताई है। पूर्व सीएम रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है। रमन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, रमन सिंह की बहू ऐश्वर्या सिंह, बेटी अस्मिता गुप्ता और पत्नी वीणा सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी भी की गई है। चित्रकोट से कांग्रेस विधायक रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पूर्व विधायक अमित जोगी को अभी कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं है। उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। उनकी मांग को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेसी लगातार इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को संसद में एसपीजी सुरक्षा संशोधन बिल भी पास हो गया। वहीं अब छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इस पर ऐतराज जताया है।