दोनों बदमाश ट्रेन से फरार हो गए
भोपाल। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पर्यटन स्थल पचमढ़ी में स्थित भारतीय सेना के एक शिविर की चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो अज्ञात बदमाश झांसा देकर उनकी दो राइफल और 20 जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी करने के साथ ही प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। यह एक काला दिन है। वह मरना नहीं चाहती थी लेकिन वह जिंदा नहीं बच पाई। इस तरह की घटना इस बीजेपी सरकार में पहली बार नहीं हुई है।
होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम एल छारी ने बताया, ‘दो व्यक्ति पचमढ़ी से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया में रात 12 बजे आए और वहां से टैक्सी करके पचमढ़ी गए। पचमढ़ी में वह सेना की करिअप्पा कंपनी की चेकपोस्टों पर तैनात संतरियों को झांसा देकर उनकी दो राइफल और 20 जिंदा कारतूस लेकर भाग गए। दोनों बदमाश सुबह चार बजे वापस पिपरिया आए और उसके बाद ऐसा लगता है कि ट्रेन पकड़ कर निकल गए।’