महिलाओं सहित सात लोगों की लाठी-डंडों से की पिटाई, रातों-रात गांव से भागकर बचाई जान
पन्ना। पंचायत चुनाव में वोट न देने के शक में दबंगों ने परिवार पर हमला कर दिया। दबंगों ने महिलाओं सहित सात लोगों की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई की। परिवार से सदस्यों ने रातों-रात गांव से भागकर जान बचाई। सभी घायलों का इलाज पन्ना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला पन्ना के पवई थाना अंतर्गत ग्राम पडरिया का है।
शनिवार रात ग्राम पडरिया में प्रत्याशी के पक्ष में वोट न देने के शक के एक ही परिवार के 7 लोगों की लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल रामकुमार वंशकार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में अचानक कुछ लोग आए और गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम लोगो ने हमें वोट नहीं दिया है। उन लोगों महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बीच बचाव करने आये पुरुषों को भी पीटना शुरू कर दिया।
अमीर बाप की बिगड़ी औलाद की करतूतः गरीब फल वाले को धमकाया, गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जैसे तैसे ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद घायलों को तत्काल की पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सभी का इलाज जारी है। पूरे घटना क्रम में 4 पुरुष और 3 महिलाओं के हाँथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है।