कोतमा। भालूमाड़ा थानान्तर्गत जमुना कॉलरी मे 1 दिसम्बर की शाम लगभग 6 बजे गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। घटना जमुना कॉलरी शासकीय स्कूल के पीछे की है, जहां जमुना कॉलरी निवासी पिंटू सिंह उम्र 35 वर्ष पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व छोटू उर्फ मनदीप पिता सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और छोटू उर्फ मंदीप सिंह द्वारा पिंटू सिंह के पैर में कट्टा से गोली मार दी गई, जिससे पिंटू नीचे गिर गया। सूचना पर कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद, भालूमाड़ा थाना प्रभारी एमके दीक्षित पुलिस बल के साथ भालूमाड़ा क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक घायल पिंटू ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ मंदीप पिता सुरजीत सिंह सरदार, सदन उर्फ आदित्य केवट, बिन्नू उर्फ विनोद प्रजापति सभी निवासी जमुना कॉलरी एवं तीन अन्य साथी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 302, 34 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पिंटू सिंह एवं आरोपी छोटू उर्फ मंदीप सिंह के विरूद्ध थाने में 4-5 मामले दर्ज है। इसके साथ ही दोनों के विरूद्ध हाल ही में जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है। आरोपी बिन्नू उर्फ विनोद प्रजापति के विरूद्ध भालूमाड़ा, कोतमा एवं जैतहरी थाने में हत्या, लूट, एवं अपहरण के मामले भी दर्ज है।